Biography Of Sonu Sood
Friends, today we are going to talk about an actor who is a good actor as well as a good person and also has a beautiful heart, although in the movies he has got a reputation as a villain, but today when the whole world is Kovid-19. As we are facing an epidemic, India has got a super hero in such a situation, as our son Sonu Sood is not less than a god for the migrant laborers, I do not believe that the migrant laborers who are unable to go to their homes Was and was preparing to go on foot, in such a situation, a person comes in front and says why will my friend, your brother, your friend, Sonu Sood Hai, will take one home and how Sonu Sood who plays the villain in the movies real life I have no work with any superhero. It would not be wrong to say that India has got a superhero at the time of the Kovid-19 epidemic, as Sonu Sood does not know about such a hero, although Sonu Sood Sir is not interested in any identity but I will try to tell you about Sonu Sood in my own way here, whatever I know, I will try to reach you through your words.
Early life
Our super hero Sonu Sood was born on 30 July 1963 in Moga district of Punjab, he is a brother between two sisters, he got his primary education in Moga and studied college from Yashwantrao Chavan College of Engineering Nagpur.
Married life
Our super hero Sonu Sood was married on 25 September 1979 to Sonali Sood who has two sons Ayan and Ishaan
Film career -
Sonu Sood's film journey has not been very easy as he comes from a middle class family who did not have any film background before due to which this hero of ours had to struggle a lot to reach this point, he says no and how long Can stop the sun from shining, only a ray of it rips the darkness, in the same way our hero shines even if who can forget the cheddar lion of the domineering as a villain, if it is not pierced, then even Sayed Chulbul Happen. He started his journey with modeling and after that he did not work in Bollywood due to lack of work in South films. This hero of ours and there was a lot of success, Sonu Sood came to Bollywood after that and in many films. Worked and made him believe that he is a fan of his perfect body and is very popular among young boys and girls in India, every boy wants to get fitness like them.
Famous Movies
Our hero Sonu Sood has worked and earned a name in many such sari films like Dabangg, Aashiq Banaya Aapne, Singh Is King, Buddha Hoga Tera Baap, Shootout At Wadala, Ramaiya Vastavaiya, Paltan.
In the end, I would like to say that many star superstars in Bollywood but the one who has fallen in the heart of the people of India is the same, Sonu Sood Whenever people will remember this epidemic in India, Sonu who comes as a messiah in it Will also remember Sood.
सोनू सूद का जीवन परिचय हिंदी में
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे एक्टर की जो एक अच्छा अभिनेता के साथ साथ एक अच्छे इंसान भी हैं और एक खूबसूरत दिल भी रखते हैं वैसे तो फिल्मों में इनको विलन के तौर पर ख्याति मिली है पर आज जब पूरी दुनिया कोविद-१९ जैसी महामारी से जूझ रही है तो ऐसे में भारत को एक सुपर हीरो मिला हैं हमारे चाहते सोनू सूद के रूप में ये प्रवाशी मजदूरों के लिए किसी भगवान् से कम नहीं हैं ऐसे मेरा नहीं उन प्रवाशी मजदूरों का मानना है जो अपने घर नहीं जा पा रहे थे और पैदल जाने की तयारी कर रहे थे ऐसे में एक इंसान आता है सामने और कहता है पैदल क्यों जाओगे मेरे दोस्त आपका भाई आपका दोस्त सोनू सूद है ना एक एक को घर पहुंचाएगा और कैसे फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले सोनू सूद रियल लाइफ में किसी सुपर हीरो से काम नहीं हैं। ये कहना गलत नहीं होगा की कोविद-१९ की महामारी के समय भारत को एक सुपर हीरो मिल गया है सोनू सूद के रूप में तो ऐसे हीरो के बारे में तो जानकारी रखना तो बनता है वैसे तो सोनू सूद सर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं पर मैं यहां अपने तरीके से आपको सोनू सूद के बारे में बताने की कोशिस करूँगा जो भी मुझे जानकारी है अपने शब्दों के माध्यम से आप तक पहुँचाने की कोशिस करूँगा।
शुरुआती जीवन -
हमारे सुपर हीरो सोनू सूद का जन्म ३० जुलाई १९७३ में पंजाब के मोगा जिले में हुआ था ये दो बहनों के बीच एक भाई हैं इनकी प्रारंभिक शिक्षा मोगा में ही हुई है और कॉलेज की पढाई यशवंतराव चवन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग नागपुर से हुई है।
शादीशुदा ज़िन्दगी -
हमारे सुपर हीरो सोनू सूद का विवाह २५ सितम्बर १९९६ को सोनाली सूद के साथ हुआ जिंनसे इनको दो बेटे हैं अयान और ईशान
फ़िल्मी करियर -
सोनू सूद का फ़िल्मी सफर बहुत आसान नहीं रहा क्यूंकि ये एक मिडिल क्लास फैमली से आते हैं जिनका पहले से कोई फ़िल्मी बैकग्राउंड नहीं था जिसकी वजह से हमारे इस हीरो को बहुत संघर्ष करना पड़ा इस मुकाम तक पहुँचाने के लिए वो कहते हैं ना अँधेरा कब तक रोक सकता है सूरज को चमकने से उसकी एक किरण ही अँधेरे को चीर कर रख देती है ठीक उसी तरह हमारा हीरो भी चमका भले ही विलेन के रूप में दबंग के छेदी सिंह को भला कौन भूल सकता है अगर छेड़ी ना होता तो सायद चुलबुल भी ना होता। इन्होने अपने सफर की शुरुआत मॉडलिंग से की उसके बाद बॉलीवुड में काम ना मिलने की वजह से साउथ की फिल्मों में काम करना चालू कर दिया हमारे इस हीरो ने और वहाँ काफी सफलता मिली सोनू सूद को उसके बाद इन्होने बॉलीवुड में कमबैक किया और कई फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय का लोहा मनवा दिया इनके परफेक्ट बॉडी के सभी दीवाने हैं और भारत में यंग लड़के और लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हैं हर लड़का इनकी तरह फिटनेस पाना चाहता हैं।
मशहूर फिल्में -
दबंग , आशिक़ बनाया आपने, सिंह इस किंग, बुद्धा होगा तेरा बाप, शूट आउट ात वडाला , रमैया वस्तावैया , पलटन ऐसी बहुत साड़ी फिल्मों में हमारे हीरो सोनू सूद ने काम किया है और नाम कमाया है।
अंत में मैं यही कहना चाहूंगा होंगे कई स्टार सुपर स्टार बॉलीवुड में पर जो भारत के लोगों के दिल में उतर गया वो तो एक ही है सोनू सूद भारत में जब कभी लोग इस महामारी को याद करेंगे तो इसमें मशीहा के तौर पर सामने आने वाले सोनू सूद को भी याद करेंगे।
Comments
Post a Comment