Biography Of Wajid Khan
Friends, today we are going to tell you about Wajid Khan who is a musician and has given music in many films with his brother Sajid Khan. Wajid saheb was rich in versatility. He was also a lyricist and used to sing well, so he was a singer. The famous duo of Tha and Sajid Wajid have given music in many hit films of Indian cinema and their music and songs were amazing and they have given music in many films of Salman Khan and were considered very close to Salman Khan but suddenly The news of his death is a big loss for Bollywood, he died on 1 June 2020 and it was no shock that I would try to tell you as much as possible how Wajid Sahab died suddenly. Struggle about success and death, stay with us today, how will Batunga's pair of Wajid and his elder brother Sajid Saheb become a pair of famous musicians.
early life -
Wajid Khan Sahab, whose full name is Wajid Ali Khan, was born on 8 October 1979, his father's name is Ustad Sarafat Khan, who was a tabla player and his elder brother's name is Sajid Ali Khan who along with him gave music in films. . Wajid Akhan Sahab did his schooling in Mumbai and did his college studies at Mithibai College and he had inherited music only because his father was a famous tabloid and Wajid saheb was in the same atmosphere of music. When he grew up, it was bound to have an impact.
Carrier-
Wajid saheb is one of the famous composers, music directors and lyricists of Hindi cinema, along with his elder brother Sajid, has given the best music of many super hit films. The songs were known for music. And the two brothers have also sung together in many films. And Wajid Ali Khan Sahab, along with his brother Sajid, first gave music in Salman Khan's film Pyar Kiya To Darna Kya whose songs were hits and the film became a superhit. And Wajid saheb had composed the songs of Dabangg which was Salman Khanki movie which was a super hit and recently Wajid saheb also worked in Pagalpanthi and gave music in many albums which include songs like Dewan Tera, Now Me Raat Din Din. , And as a music director he worked in Halo Brother and composed hit songs like Hata Sawan Ki Ghata.
Death
Wajid Khan died on June 1, 2020, throat infection and he had a kidney transplant. He also had some problems due to which he died. Some sources say that he may have a problem of Kovid-19, but there is no concrete information about it. But it is definitely that Bollywood has lost a very talented musician very quickly, which can never be replenished. Wajid sir, you will be fine wherever you are and we will always remember you whenever you listen to your songs, you have done your work for which you will always be remembered.
वाजिद खान का जीवन परिचय -
दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं वाजिद खान के बारे में जोकि एक संगीतकार हैं और अपने भाई साजिद खान के साथ कई फिल्मों में संगीत दिया है वाजिद साहब बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे वो गीतकार भी थे अच्छा गाते भी थे इस लिहाज से वो एक सिंगर थे और साजिद वाजिद की मशहूर जोड़ी ने भारतीय सिनेमा के बहुत सारी हिट फिल्मों में संगीत दिया है और उनके म्यूजिक और गाने कमाल के होते थे और उन्होंने सलमान खान की कई फिल्मों में संगीत दिया है और सलमान खान के बेहद करीबी माने जाते थे पर अचानक से उनकी मृत्यु की खबर आना ये एक बॉलीवुड का बहुत बड़ा नुक्सान है १ जून २०२० को उनका निधन हो गया और ये किसी शॉक से कम नहीं था की अचानक वाजिद साहब की मृत्यु कैसे हो गयी तो आपको जितना हो सकेगा बताने की कोशिस करूँगा उनके सफर संघर्ष सफलता और मृत्यु के बारे में तो बने रहिये हमारे साथ आपको आज बाटूंगा की कैसे वाजिद और उनके बड़े भाई साजिद साहब की जोड़ी मशहूर संगीतकार की जोड़ी बनी बॉलीवुड की।
प्रारंभिक जीवन -
वाजिद खान साहब जिनका पूरा नाम वाजिद अली खान है का जन्म ७ ऑक्टूबर १९६७ को हुआ था उनके पिता का नाम उस्ताद सराफत खान है जोकि एक तबला वादक थे और उनके बड़े भाई का नाम साजिद अली खान है जोकि उनके साथ ही फिल्मों में संगीत देते थे। वाजिद अखन साहब ने अपनी स्कूल की पढाई मुंबई में ही संपन्न की और कॉलेज की पढाई मीठीबाई कॉलेज से संपन्न की और रही बात संगीत की तो वो तो उन्हें विरासत में ही मिला था क्यूंकि उनके पिता मशहूर तबलवादक थे और वाजिद साहब संगीत के ही माहौल में बड़े हुए तो उसका तो असर होना ही था।
कैरियर-
वाजिद साहब हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकारों ,संगीत निर्देशकों और गीतकारों में से एक हैं इन्होने अपने बड़े भाई साजिद के साथ मिलकर कई सुपर हिट फिल्मों के बेहतरीन संगीत दिए हैं बॉलीवुड की संगीतकार की जोड़ियों में से साजिद वाजिद क मशहूर जोड़ी है जो अपने बेहतरीन तरीके से गानों को संगीतबद्ध के लिए जानी जाती थी। और दोनों भाइयों ने मिलकर कई फिल्मों में गाना भी गाया है। और वाजिद अली खान साहब ने अपने भाई साजिद के साथ के मिलकर सबसे पहले सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में संगीत दिया था जिसके गाने हिट थे और फिल्म सुपरहिट हुई थी। और वाजिद साहब ने दबंग जोकि सलमान खांकि मूवी थी उसके गानों को संगीतबद्ध किया था जोकि सुपर हिट थी और हाल में वाजिद साहब ने पागलपंथी में भी काम किया था और कई अल्बियम में संगीत दिया था जिसमे शामिल गाने हैं दीवान तेरा,अब मुझे रात दिन, और एक संगीत निर्देहक के तौर पर उन्होंने हेलो ब्रदर में काम किया और हटा सावन की घटा जैसे हिट गानों को संगीतबद्ध किया।
मृत्यु -
वाजिद खान की मृत्यु १ जून २०२० को गले के संक्रामा और उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट करवाई थी सायद उसकी भी कुछ समस्या थी जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गयी कुछ सूत्रों का कहना है की उनको कोविद-१९ की समस्या हो सकती है पर इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है पर इतना जरूर है की बॉलीवुड ने एक बेहद ही प्रतिभावान संगीतकार को बहुत जल्दी खोया है जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है। वाजिद साहब आप जहां भी होंगे ठीक ही रहेंगे और हम सब हमेशा आपको याद करेंगे जब भी आपके गाने सुनेगें अपने वो काम किया है जिसके लिए आपको हमेशा याद रखा जायेगा।
Comments
Post a Comment